गोयल रेल सलाहकार सदस्य नियुक्त
नीमकाथाना. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का पुनर्गठन कर उद्योग विकास समिति की ओर से दौलत राम गोयल को सदस्य मनोनीत किए जाने पर अग्रवाल समाज में खुशी है। अग्रवाल को व्यापार महासंघ अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतिया, धन्नालाल अग्रवाल, नरेंद्र चेतानी, बनवारीलाल चेतानी सहित अनेक व्यापारिक संगठनों ने बधाई दी। अग्रवाल समाज समिति नीमकाथाना के उपाध्यक्ष शिंभू दयाल अग्रवाल हरिद्वारी जीणाका, कमलेश मेगोतिया, विष्णु गोयल, मनोज अग्रवाल, रामशरण मेगोतिया, रमेश अग्रवाल, दीपक, अशोक दाल मिल, गिरधारी पंसारी और महिला अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल, प्रेमलता खंदा आदि सभी अग्रवाल बंधुओं ने खुशी जाहिर की।