सीकरPublished: Aug 27, 2023 11:49:45 am
Sachin Mathur
सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल की नाबालिग को बेचने और उससे अश्लील हरकतें करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल की नाबालिग को बेचने और उससे अश्लील हरकतें करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनाें आरोपियों को न्यायालय ने 29 अगस्त तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एससी-एसटी के सीओ अजीतपाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सीआई विक्रांत शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को 23 अगस्त को सूचना मिली की सीकर रेलवे स्टेशन पर एक 12 साल की बच्ची और एक 24 से 25 साल का युवक ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं। बच्ची मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही है। जब स्टेशन पर मौजूद लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। कोतवाली थाना पुलिस महिला पुलिसकर्मी के साथ स्टेशन पर पहुंची। जब कोतवाली पुलिस ने 12 साल की नाबालिग के बयान लिए तो नाबालिग ने बताया कि उसकी मां और नानी ने करीब डेढ़ महीने पहले नाबालिग को चंदवाजी क्षेत्र के ओमप्रकाश और रोहिताश को बेच दिया। आराेपी ओमप्रकाश और रोहिताश ने नाबालिग को सीकर के उद्योग नगर इलाके के रहने वाले नेमीचंद को 2.27 लाख रुपए में बेच दिया।