scriptराजस्थान में यहां बनेगा मल्टी स्पे शिलिटी अस्पताल, हजारों मरीजों को होगा फायदा | Multi specialty hospital will be built here in Rajasthan, thousands of | Patrika News

राजस्थान में यहां बनेगा मल्टी स्पे शिलिटी अस्पताल, हजारों मरीजों को होगा फायदा

locationसीकरPublished: Jul 04, 2022 07:34:56 pm

Submitted by:

Puran

राजकीय कल्याण मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल परिसर में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। ये नया अस्पताल बनने से चार जिलों के हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। गम्भीर मरीजों को रेफर करने से निजात मिल जाएगी। नए अस्पताल के बनने के लिए चिन्हित जगह पर बने पुराने भवन को हटाने के लिए बनी कमेटी ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे दी है। राजमेस के अधीन बनने वाले नए अस्पताल के लिए अलग से बजट आंवटित होने से मरीजों को निशुल्क उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी।

राजस्थान में यहां बनेगा मल्टी स्पे​शिलिटी अस्पताल, हजारों मरीजों को होगा फायदा

राजस्थान में यहां बनेगा मल्टी स्पे​शिलिटी अस्पताल, हजारों मरीजों को होगा फायदा

राजकीय कल्याण मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल परिसर में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। ये नया अस्पताल बनने से चार जिलों के हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। गम्भीर मरीजों को रेफर करने से निजात मिल जाएगी। नए अस्पताल के बनने के लिए चिन्हित जगह पर बने पुराने भवन को हटाने के लिए बनी कमेटी ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे दी है। राजमेस के अधीन बनने वाले नए अस्पताल के लिए अलग से बजट आंवटित होने से मरीजों को निशुल्क उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। अच्छी बात है कि कोरोना काल के दौरान बने नए आईसीयू के सभी उपकरणों को हाल में बने शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही पुराने भवन में संचालित स्टोर टीबी क्लीनिक की जगह शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि कल्याण अस्पताल परिसर में बनने वाले नए अस्पताल के साथ पुराने अस्पताल को यथावत रखा जाएगा। जिससे निर्माण के दौरान भी भर्ती मरीजों को परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि सांवली मेडिकल कॉलेज परिसर में भी एक नए अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
अस्पताल में बनेगी भूमिगत पार्र्किंग

कल्याण अस्पताल परिसर में जी प्लस फाइव का सौ बेड का नया बहुमंजिला भवन बनेगा। भूमिगत पार्किंग होगी। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और ट्रोमा यूनिट होगी। पहली और दूसरी मंजिल पर सीनियर चिकित्सकों की ओपीडी व एडमिनिस्टेटिव ब्लॉक बनेगा। तीसरी मंजिला पर सभी विभागों के वार्ड बनेगा। चार नए आइसीयू बनेगा। चौथी मंजिल पर तीन मॉड्यूलर ओटी बनेंगे। भूमिगत पार्किंग होने से अस्पताल में वाहनों की रेलमपेल के कारण होने वाली अव्यवस्था से काफी हद तक निजात मिल जाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो