सीकर

रहस्य: जानिए, देश के किस पुराने किले में समा गया बदमाश, रातभर चला सर्च ऑपरेशन, हाथ में आया तो सिर्फ नारियल

रातभर चलाया सर्च अभियान।

सीकरFeb 21, 2020 / 09:44 pm

Gaurav

रहस्य: जानिए, देश के किस पुराने किले में समा गया बदमाश, रातभर चला सर्च ऑपरेशन, हाथ में आया तो सिर्फ नारियल

सीकर. यहां कस्बा अजीतगढ़ स्थित पुराना किला एकदम से चर्चा का केन्द्र बन चुका है। पुराने इस किले के रहस्य को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा भी करने लगे हैं। क्योंकि यहां एक बदमाश किले के अंदर एक बदमाश गुम हो गया जिसे ढूंढने में पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन हाथ नहीं लग सका।

साथ में क्यों लाया नारियल
अजीतगढ़ के पुराने किले में बदमाशों की तलाश में सात घंटे तक पुलिस तलाश करती रही। बदमाशोंं का कुछ पता नहीं लग सका। किले में पुलिस को कई जगहों पर खुदाई करने के निशान मिले। पानी की बोतल, नारियल सहित अन्य सामान भी मिला। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। अजीतगढ़ कस्बे के कुसुमपुरा मोहल्ले के पास स्थित प्राचीन किले में लोगों ने गुरुवार देर रात 9 बजे बदमाशों को घुसते हुए देखा। लोगों ने पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। इसके बाद एएसआई मूलाराम पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। रात को करीब चार घंटे तक पुलिस की टीम ग्रामीण के साथ बदमाशों को तलाश करती रही। रात के अंधेरे में बड़ी टॉर्च लेकर किले में ग्रामीण पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पूरे किले में तलाशी ली। किले में पुलिस को कुछ नहीं मिल सका। पुलिस की टीम चार घंटे तक तलाश करने के बाद वापस लौट आई।

सुबह तीन घंटे फिर चलाया ऑपरेशन
पुलिस की टीम सुबह ग्रामीणों के साथ किले में पहुंचे। पुलिस ने पूरे किले में तलाशी ली। किले में कई जगहों पर खुदाई किए जाने का मैसेज मिला। पुलिस का मानना है कि बदमाश किले में कुछ तलाश करने के लिए आए थे। सुबह करीब तीन घंटे तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.