script6 साल बाद फिल्मी स्टाइल में हुआ प्रेमिका का ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पसंदीदा शर्ट पहनाकर शव को यूं लगाया ठिकाने | mystery of blind murder of girlfriend open after 6 year in sikar | Patrika News

6 साल बाद फिल्मी स्टाइल में हुआ प्रेमिका का ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पसंदीदा शर्ट पहनाकर शव को यूं लगाया ठिकाने

locationसीकरPublished: Aug 07, 2019 11:42:46 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े पुलिस को सबूत के रूप में मिल गए।

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े पुलिस को सबूत के रूप में मिल गए।

6 साल बाद फिल्मी स्टाइल में हुआ प्रेमिका का ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पसंदीदा शर्ट पहनाकर शव को यूं लगाया ठिकाने

सीकर.

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े Police को सबूत के रूप में मिल गए। पुलिस ने मंगलवार को कंकाल निकालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब सबूत के लिए कंकाल की डीएनए जांच करवाएगी। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस. सेंगाथिर ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी रींगस थाना इलाके के धीरजपुरा के गांव के पास स्थित ढाणी जोहड़ावाली के निवासी बिशन उर्फ विष्णु रूलानिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


प्यार में फंसाया ( murder in love in Sikar )
युवती की हत्या की कहानी प्यार में धोखे से जुड़ी है। बिशन वर्ष 2013 में सीकर किराए के मकान में रहता था। उसने राधाकिशनपुरा क्षेत्र की निवासी मोनिका उर्फ मोना दर्जी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। तलाक शुदा मोना ने बिशन के प्यार में अपना घर भी छोड़ दिया। वह उसके साथ रींगस में रहने लगी। परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया। बाद में भाई की शादी के दौरान उसे पुलिस के सहयोग से वापस भी लाया गया। इसके बाद भी मोना ने बिशन पर साथ रहने का दबाव बनाया। ऐसे में बिशन ने उसकी हत्या की योजना बनाई। बिशन और उसका साथी श्रीमाधोपुर क्षेत्र के श्योपुरा के पास स्थित सामोता की ढाणी निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओपी मोना को बाइक पर बैठाकर रींगस ले गए। वहां पर दोनों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें

रेप के लिए नाबालिग के हाथ-पैर बांधने वाले दोस्त को मिली 20 साल की सजा, मुख्य आरोपी फरार

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े पुलिस को सबूत के रूप में मिल गए।

मोना का पसंदीदा शर्ट
मोना को बिशन का एक शर्ट बहुत पसंद था। हत्या के बाद बिशन ने वहीं शर्ट उसके शव को पहना दिया। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि बिशन की निशानदेही पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार की उपस्थिति में निकलवाया गया। आईजी ने एएसपी देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल रानोली थानाअधिकारी पवन चौबे और एसआई मनीष को विशेष इनाम देने की घोषणा की है।

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े पुलिस को सबूत के रूप में मिल गए।

कड़ी सजा मिले
मोना की हत्या की सूचना मिलने के बाद राधाकिशनपुरा स्थित उसके घर खामोशी का आलम रहा। मोना के माता-पिता तो बेटी की हत्या का विरोध भी नहीं जता पा रहे थे। उन्हें तो पहले बेटे और बाद में बेटी को खोने के गम ने अंदर तक तोड़ दिया था। हालांकि बाद में पिता काशीप्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

 

Mystery of Blind Murdered of Girlfriend Solved : हत्या का राज जमीन उगल देती है। युवती की हत्या कर खेत में शव दबाने के मामले की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है। छह वर्ष में शव कंकाल में बदल गया, लेकिन कपड़े पुलिस को सबूत के रूप में मिल गए।

अवसाद में दी बेटे ने जान
काशीप्रसाद ने बताया कि छह वर्ष पहले बिशन उसकी बेटी मोना को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। बाद में पुलिस के सहयोग से उसे छुड़ाकर लाए। इस दौरान आपसी समझाइश से मामला शांत किया। इसके बाद बिशन और उसके साथी गाड़ी में सवार होकर उसके घर आए। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर मोना का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। इस दौराने बेटे मुकेश के साथ गंभीर रूप से मारपीट की। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे बेटा मुकेश मानसिक अवसाद में रहने लगा। बाद में उसने जान दे दी। मोना की तलाश के लिए परिवार के लोग पुलिस की बजाय आरोपी के यहां प्रयास करते रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो