सीकरPublished: Feb 09, 2023 12:20:26 pm
Mukesh Kumawat
अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार
पुलिस ने 150 लीटर वाश नष्ट कर फोड़ी हथकड़ शराब की भट्टियां
सीकर/ जीणमाता. इलाके का नयाबास गांव हथकढ़ शराब बनाने का गढ़ बनता जा रहा है। इसको लेकर पुलिस की कार्रवाई भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पुलिस नयाबास में एक पखवाड़े में हथकढ़ शराब बनाने वालों पर तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है।