सीकर

NEET-UG 2024: देश की सबसे बड़ी नीट यूजी परीक्षा कल, सेंटर पर जाने से पहले अभ्यर्थी जान लें ये जरूरी बातें

NEET-UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई को होगी।

सीकरMay 04, 2024 / 12:54 pm

Kirti Verma

NEET-UG Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई को होगी। परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। नीट परीक्षा में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतिहास में पहली बार परीक्षार्थियों की यह संख्या सर्वाधिक है। एनटीए के राजस्थान नोडल कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का प्रयोग किया जाएगा।

11 बजे से शुरू होगा वेरीफिकेशन

परीक्षा समन्वयक अजयपाल सिंह उग्रावत ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, थर्मल स्कैनिंग और फ्रिस्किंग से संबंधित कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। जो 1.30 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों के लिए ये जरूरी

अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के निर्धारित स्थान पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा। परीक्षा केंद्र पर एक अतिरिक्त फोटो व ओरिजिनल आईडी भी साथ ले जाना होगा। जो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट व आधार कार्ड हो सकते हैं। एडमिट कार्ड व आईडी के अलावा अभ्यर्थी केवल पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले जा सकेंगे। किसी भी प्रकार का स्टेशनरी आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, उपकरण, एटीएम, डेबिट कार्ड, घड़ी, कैमरा, पर्स परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेगा। ड्रेस कोड का ध्यान रखें। परीक्षार्थी लाइट कलर ड्रेस जैसे ट्राउजर्स या पैंट, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल शर्ट की अनुमति नहीं है। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकते हैं। इन कपड़ों में मेटल के बटन पर सख्त रोक है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का नया फैसला…अंग्रेजी से हिंदी माध्यम में बदले जाएंगे महात्मा गांधी स्कूल!

नीट परीक्षा रविवार को सीकर व नीमकाथाना के 49 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 3 घंटे 20 मिनट की परीक्षा में 27528 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी कैमरों से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
डा. बलवंत सिंह चिराना, एनटीए (सिटी कॉर्डिनेटर), सीकर

Hindi News / Sikar / NEET-UG 2024: देश की सबसे बड़ी नीट यूजी परीक्षा कल, सेंटर पर जाने से पहले अभ्यर्थी जान लें ये जरूरी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.