घर खाना खाने आया पिता तो बची बेटी की आबरू
मामले में संबंधित थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में पेश होकर रिपोर्ट करवाई है। जिसमें उसने बताया कि वह नाबालिग बेटी को घर छोड़कर मजदूरी करने गया हुआ था। इस दौरान नाबालिग घर में बिल्कुल अकेली थी। जिसका फायदा उठाने के लिए पड़ोसी युवक रमेश कुमावत उसके घर घुस गया। वह नाबालिग को एक कमरे में ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग ने विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच वह मजदूरी करता हुआ खाने खाने के लिए घर पहुंचा। जहां पहुंचने ही उसने बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनी। इस वह तुरंत आवाज वाले कमरे में गया। लेकिन, तब तक उसकी आवाज सुनकर आरोपी मौका पाकर पीछे से फरार हो गया। वहां घबराई हालत में बेटी मिली तो पूछने पर उसने सारा माजरा बताया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज, जांच शुरू
नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।