scriptnew change in government sk hospital of sikar | सीकर जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल का बदलेगा लुक ,ऐसी होगी आधुनिक व्यवस्था | Patrika News

सीकर जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल का बदलेगा लुक ,ऐसी होगी आधुनिक व्यवस्था

locationसीकरPublished: Jan 09, 2018 12:54:52 pm

Submitted by:

vishwanath saini

पुराने अस्पताल और नए अस्पताल में दस फिट की दूरी रखी जाएगी। करीब 45 गुना 45 मीटर की भूमि पर प्रस्तावित भवन छह मंजिल का होगा।

sikar sk hospital news
सीकर. जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल का स्वरूप बदलने वाला है। मेडिकल कॉलेज के साथ संबद्ध होने के कारण अस्पताल परिसर के अंदर खाली पार्क की जमीन पर नया अस्पताल संचालित करने के लिए भवन बनाया जाएगा। अस्पताल परिसर की जगह का अधिकतम उपयोग करने के लिए नया प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवा दिया है। 300 सौ बेडेड अस्पताल के नए भवन का निर्माण मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर होगा। चरणबद्ध तरीके से होने वाली निर्माण के बाद एसके अस्पताल का पुराना लुक और भवन आधुनिक रूप में बदल जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.