VIDEO: नीमकाथाना जिले में बदलाव और विकास का नया युग शुरू
सीकरPublished: Aug 08, 2023 11:38:39 am
नीमकाथाना. गरीब को गणेश मानकर कांग्रेस सरकार आमजन की सेवा करने में जुटी हुई है, लंबे समय से नीमकाथाना neemkathana district जिले की जो मांग की जा रही थी, वह सोमवार को पूरी हो गई है। ये


VIDEO: नीमकाथाना जिले में बदलाव और विकास का नया युग शुरू
नीमकाथाना. गरीब को गणेश मानकर कांग्रेस सरकार आमजन की सेवा करने में जुटी हुई है, लंबे समय से नीमकाथाना जिले neemkathana district की जो मांग की जा रही थी, वह सोमवार को पूरी हो गई है। ये बात प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत ने नवसृजित नीमकाथाना जिला समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा व शिक्षा सहित तमाम योजनाओं से लोगों की सेवा का काम किया है।