सीकरPublished: Oct 16, 2022 02:10:23 pm
Sachin Mathur
राजस्थान के सीकर जिले में फिर एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। फतेहपुर के रोलसाहबसर में वंश बढ़ाने की उम्मीद से दूसरी शादी कर करने वाले युवक की दुल्हन का पहले तो नसबंदी का ऑपरेशन होना सामने आया।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में फिर एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। फतेहपुर के रोलसाहबसर में वंश बढ़ाने की उम्मीद से दूसरी शादी कर करने वाले युवक की दुल्हन का पहले तो नसबंदी का ऑपरेशन होना सामने आया। फिर मौका पाकर वह घर से लाखों के गहने और साढ़े चार लाख रुपये भी ले उड़ी। आरोप है कि इसके बाद दुल्हन ने तीसरी शादी भी कर ली। मामले में पीडि़त नंदलाल सोनी ने दुल्हन सहित उसके पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।