scriptशेखावाटी होगा प्रभावित, बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्र पर नहीं चलेंगे छात्रावास | news of board exam in shekhawati | Patrika News

शेखावाटी होगा प्रभावित, बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्र पर नहीं चलेंगे छात्रावास

locationसीकरPublished: Mar 06, 2018 04:17:14 pm

Submitted by:

vishwanath saini

क्योंकि सबसे ज्यादा छात्रावास दोनों के विद्यालयों में हैं।

board exam

सीकर. आठ मार्च से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग इस बार विशेष सख्ती बरत रहा है। जिस केन्द्र पर परीक्षा होगी वहां परीक्षा अवधि के दौरान अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, छात्रावास चलाने व कोचिंग कक्षा चलाने पर पाबंदी रहेगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

 


उन्होंने निर्देश दिए कि यदि विद्यालय में छात्रावास चलाना अपरिहार्य हो तो वहां छात्रावास की निगरानी के लिए एक ऑब्जर्वर लगाया जाना अनिवार्य है। इधर परीक्षा के दौरान छात्रावास का संचालन नहीं करने के निर्देश से अनेक विद्यालयों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा। सबसे ज्यादा सीकर व झुंझुनूं के विद्यालय प्रभावित होंगे। क्योंकि सबसे ज्यादा छात्रावास दोनों के विद्यालयों में हैं।


इसके अलावा जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड का केन्द्र स्थापित है तथा प्रधानाचार्य का पद रिक्त है, वहां यथा संभव उक्त विद्यालय के वरिष्ठतम व्याख्याता, जिन्हे आहरण-विरतरण का अधिकार दिया हुआ है, उनको केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया जाए।


VIDEO : राजस्थान भाजपा इनको सीएम उम्मीदवार बनाकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव 2018


फैक्ट फाइल

दसवीं की परीक्षा 15 तथा बारहवीं की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होंगी। दसवीं में करीब 52 हजार 527 तथा बारहवीं में करीब 54 हजार 524 विद्यार्थी शामिल होंगे। कुल करीब एक लाख सात हजार 51 विद्यार्थी दोनों बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में कुल 296 केन्द्र बनाए गए हैं। पिछली बार 306 केन्द्र बनाए गए थे। इस बार दस केन्द्र बंद किए गए हैं, जबकि सात नए केन्द्र खोले गए हैं।केन्द्रों पर पहुंचे पेपरइधर सोमवार को राजकीय कल्याण उमावि से सोमवार को सुबह प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया। कुछ जगह थानों में पेपर रखवाए गए तो कुछ जगह केन्द्रों पर पेपर पहंचाए गए।

राजस्थान में सूचना सहायक के 1302 पदों पर होगी भर्ती,युवाओं के लिए इन विभागों में भी है नौकरी का शानदार मौका

PM मोदी की झुंझुनूं रैली में भीड़ जुटाने के लिए राजस्थान के इस मंत्री ने खड़े किए हाथ, ये बताई वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो