scriptCBSE 12th Result 2018 : नतीजे घोषित, चमके सीकर के होनहार, ये रहा परिणाम | news of CBSE 12th Result 2018 | Patrika News

CBSE 12th Result 2018 : नतीजे घोषित, चमके सीकर के होनहार, ये रहा परिणाम

locationसीकरPublished: May 27, 2018 04:17:41 pm

Submitted by:

vishwanath saini

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित 12वीं के परिणाम में भी हमारे होनहार चमके हैं।

 cbse12th result

CBSE 12th Result 2018 : नतीजे घोषित, चमके सीकर के होनहार, ये रहा परिणाम

सीकर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित 12वीं के परिणाम में भी हमारे होनहार चमके हैं। अनेक विद्यार्थियों के 98 फीसदी व इससे अधिक अंक आए हैं। बोर्ड की ओर से मेरिट जारी नहीं की जाती। केवल टॉप तीन विद्यार्थियों के नाम जारी किए जाते हैं। टॉप तीन में तो हमारे होनहार जगह नहीं बना सके, लेकिन मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ की हिमांशी ने 99.02 व प्रिंस एकेडमी सीकर के छात्र अनिल पूनिया ने 98.80 फीसदी (494) अंक प्राप्त किए हैं। दावा किया जा रहा है अनिल सीकर शहर का टॉपर है। वहीं जिले में बेटियों का परिणाम बेटों से बेहतर रहा है। कुल परिणाम में भी वृद्धि हुई है। इधर परिणाम के बाद जश्न मनाया गया। रंग गुलाल उड़ाकर पटाखे छोड़े गए। डीजे की धुन पर जुलूस निकाला गया।


प्रिंस एकेडमी के अनिल पूनिया ने 98.40 फीसदी (494) अंक प्राप्त किए हैं। बीकानेर के आढ़सर निवासी अनिल के पिता ओमवीर कपड़ा व्यापारी हैं। वह आईएएस बनना चाहता है। इसी प्रकार पीलीबंगा की तनीशा बेनीवाल ने 98.60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तनीशा के पिता राजकुमार किसान हैं। सॉफ्टबाल की खिलाड़ी तनीशा आईएएस बनना चाहती है। सीकर के सेवद छोटी गांव निवासी अशोक माली ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। अशोक के पिता सुभाष चंद्र एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। अशोक इंजीनियर बनना चाहता है। गोलूवाला हनुमानगढ़ की तनिशा सिहाग ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तनिशा के पिता किसान हैं। हैंडबाल की यह खिलाड़ी आईएएस बनना चाहती है। निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा व चेयरमैन डॉ पीयूष सुण्डा ने दावा किया यदि सीबीएसई टॉप दस के नाम जारी करता तो अनिल राष्ट्रीय स्तर पर छठे, तनिशा बेनीवाल सातवें, अशोक माली व तनिशा सिहाग दसवें स्थान पर होती।


कीर्ति व महिमा के 91 फीसदी अंक
हरसावा बड़ा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कीर्ति भास्कर व महिमा चौधरी ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। निदेशक डॉ विजयपाल ढाका ने बताया कि परिणाम सौ फीसदी रहा। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

संदीप के 92.6
सीकर. चौधरी घासीराम पब्लिक स्कूल के संदीप ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य आशीष नाथ , चेयरमैन केआर भास्कर व निदेशक सुरेश भास्कर ने बताया कि परिणाम सौ फीसदी रहा है।

 

रौनक बजाज के 97.1 फीसदी अंक
लक्ष्मणगढ़ स्थित गोयनका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन राजेश मोहन शर्मा ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में रौनक बजाज ने 97.1 फीसदी, गौरव जालान ने 91.21, महिमा बजाज ने 84.2, कनिष्का अग्रवाल ने 83.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में अवंतिका ने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

 

अद्रिजा कुण्डू के 95.8 फीसदी अंक
सेवदबड़ी स्थित सेंट जॉन स्कूल के छात्र अद्रिजा कुण्डू ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के प्रबंधक वीडी भास्कर ने प्रतिभाओं का सम्मान किया।देवांशु के 91.8 फीसदी अंक

 

रींगस. महला रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के देवांशु गोयल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय सचिव विशाल महला ने सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया।

 

सुरभि शर्मा ने बढ़ाया रींगस का मान
रींगस स्थित पवन गैस एजेन्सी के संचालक पवन कुमार शर्मा की पुत्री सुरभि शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल जयपुर की छात्रा है।

 

परिणाम सौ फीसदी
पलसाना. सिंघानिया एकेडमी का सीबीएसई बारहवीं का परिणाम सौ फीसदी रहा। प्रधानाचार्या स्वप्रा मिश्रा ने बताया कि 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें सर्वाधिक अंक शिवानी गोयल के 84 प्रतिशत रहे। मोदी की हिमांशी के 99.02 फीसदी अंकसीकर. मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ की हिमांशी शर्मा ने 99.02 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मोदी स्कूल की 26 छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रांजल जैन व मोहिता सिंह ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा भाविनी शर्मा ने 97.6, तृप्ति गहलोत ने 94.8, रिया लोहिया ने 93.4, रितिका कोकरा ने 95.6 ख्याति मंगल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

 

अमिशा जायसवाल, खुशी मित्तल, अस्मिता गुलेचा, ज्यानि पुजारी, मिनी अग्रवाल, मुस्कान गुप्ता, प्रीतिका केडिया, अनिशा भूदोलिया, दीक्षा पहाडिय़ा, अंजली अग्रवाल, इशिका मुरारका, असिता सीएम प्राची तापडिय़ा ने 90 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।निमावत के आर्यन के 94 फीसदी अंकफतेहपुर. निमावत स्कूल के आर्यन बजाज ने वाणिज्य वर्ग में 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के निदेशक कर्नल डॉ पीसी शर्मा ने बताया कि हरमन प्रीत सिंह ने 90 व तरुण राज सिंह ने भी 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

केशवानन्द के आदित्य के 96 फीसदी अंकएनएच 52 स्थित स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल के आदित्य सिंह ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य वर्ग में आनंद सिंह शेखावत ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय का परिणाम सौ फीसदी रहा है।

 

रूपेश ठाकुर के 94 फीसदी अंक
फ तेहपुर. जेएसबी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बताया कि कॉमर्स में रूपेश ठाकुर ने 94 प्रतिशत व नकुल भरतिया ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशक दयाल सिंह बिजारणियां ने बताया कि विज्ञान संकाय में प्रवीण शर्मा ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

सीमा के 88.8 फीसदी अंक
फतेहपुर. विनायक इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान वर्ग की सीमा शर्मा ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं वाणिज्य वर्ग में पूर्वी क्याल ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था अध्यक्ष महेश शर्मा, स्कूल निदेशक अनिल शर्मा ने प्रतिभाओं का सम्मान किया।

राधिका के 96.20 फीसदी अंक
लक्ष्मणगढ़. बगडिय़ा स्कूल की राधिका सोमाणी ने विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो