सीकरPublished: May 11, 2021 07:37:29 pm
Sachin Mathur
राजस्थान के सीकर जिले के कांवट कस्बे में कोरोना संक्रमण व इसके लक्षणों के साथ हो रही मौतें ग्रामीणों में दहशत का सबब बन गई है।
सीकर/कांवट. राजस्थान के सीकर जिले के कांवट कस्बे में कोरोना संक्रमण व इसके लक्षणों के साथ हो रही मौतें ग्रामीणों में दहशत का सबब बन गई है। यहां पिछले 10 दिन में कोरोना से 9 मौत हो चुकी है। जिसके बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को भी गांव में कोरोना से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कस्बे की सीएचसी में कोरोना की जांच के लिए समय पर सैम्पल नहीं लिए जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को राजकीय नारायणदास महिला चिकित्सालय में जल्द सुविधायुक्त कोविड सेंटर खोलना चाहिए। ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिलने के साथ उन्हें रेफर होने से रोका जा सके।