scriptकोरोना को लेकर आई दोहरी खुशी, खात्मा करीब | no corona positive found in sikar | Patrika News

कोरोना को लेकर आई दोहरी खुशी, खात्मा करीब

locationसीकरPublished: Jan 27, 2021 08:38:12 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर दोहरी खुशी आई है। जिले में बुधवार को जहां 2 हजार 376 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगा, वहीं जिले में दो दिन में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया।

कोरोना को लेकर आई दोहरी खुशी, खात्मा करीब

कोरोना को लेकर आई दोहरी खुशी, खात्मा करीब

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर दोहरी खुशी आई है। जिले में बुधवार को जहां 2 हजार 376 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगा, वहीं जिले में दो दिन में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। (no corona positive found in sikar) आठ मरीज भी स्वस्थ हुए। जिससे कोरोना रिकवरी का ग्राफ भी बढ़ गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिले के 28 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण हुआ। जिनमें सीकर के एसके अस्पताल में 183 हैल्थ वर्कर्स को कोरोना टीका लगाया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थोई में 67, कांवट में 79, नेछवा में 103, जाजोद में 100, लोसल में 128, पिपराली में 118, फतेहपुर में 118, खण्डेला में 105, एसडीएच नीमकाथाना में 90, मितल हॉस्पिटल में 88, पीएचसी जीणमाता में 110, एसडीएच अजीतगढ में 104, गुरूकृपा हॉस्पिटल सीकर में 102, सीएचसी श्रीमाधोपुर में 99, लक्ष्मणगढ में 99, पलसाना में 89, रामगढ सेठान में 89, पीएचसी काशी का बास में 85, सीएचसी गुहाला में 70, रींगस में 65, अरबन पीएचसी नंबर तीन सीकर में 59, सीएचसी दांता में 54, पाटन में 50, धोद में 49, गणेश्वर में 48 और कूदन में 25 हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को 2507 लक्ष्य के मुकाबले 2 हजार 376 हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया। इधर, स्वास्थ्य भवन के पास संचालित अरबन पीएचसी नंबर तीन पर बुधवार को कोविड-19 आदर्श टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। डीपीएम प्रकाश गहलोत ने सबसे पहले कोविड-19 वैक्सिन का टीका लगवाया।

98.81 प्रतिशत हुई रिकवरी

सीकर जिले में कोरोना रिकवरी दर भी बढ़कर 98.81 फीसदी हो गया है। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार व बुधवार जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। वहीं पूर्व संक्रमित 8 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 369 और बुधवार को 74 सैम्पलों की श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में संचालित आईडीएसपी लैब में जांच हुई थी। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 52 हजार 747 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 1 लाख 41 हजार 194 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 9 हजार 423 में से 9 हजार 311 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 12 एक्टिव केस हंै। जबकि 434 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो