script9 हजार 64 ने लगवाया कोरोना का टीका, 236 सैंपल की हुई जांच | no corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

9 हजार 64 ने लगवाया कोरोना का टीका, 236 सैंपल की हुई जांच

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को 9 हजार 64 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं, 236 सैम्पल की जांच में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला।

सीकरMar 03, 2021 / 10:17 pm

Sachin

9 हजार 64 ने लगवाया कोरोना का टीका, 236 सैंपल की हुई जांच

9 हजार 64 ने लगवाया कोरोना का टीका, 236 सैंपल की हुई जांच

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को 9 हजार 64 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं, 236 सैम्पल की जांच में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को 236 सैम्पल की जांच श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में संचालित आईडीएसपी लैब में हुई। जिनमें कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 62 हजार 469 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 51 हजार 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 9 हजार 461 कोरोना पॉजीटिव में से 9 हजार 344 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 16 है। उन्होनें बताया कि जिले में अब 254 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है। वहीं, रिकवरी दर अब 98.76 प्रतिशत पहुंच गई है।

9064 ने लगवाया टीका
स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले में 40 टीकाकरण सत्र स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों, हैल्थ वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिलेभर में आयोजित किए गए 40 टीकाकरण सत्र स्थल पर 8 हजार के लक्ष्य के मुकाबले 9 हजार 64 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 8 हजार 583 लोगों प्रथम डोज और 481 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को 8 हजार 2 वरिष्ठ नागरिकों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 351 गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा 209 हैल्थ वर्कर्स और 21 फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी पहली डोज लगाई गई। जबकि 481 वर्कर्स को द्वितीय डोज लगाई गई।

नीमकाथाना और खण्डेला ब्लॉक ने फहराया परचम
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को नीमकाथाना ब्लॉक में 1877 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया। उप जिला अस्पताल नीमकाथाना में 320, सीएचसी गुहाला में 290, जीलो में 247, पाटन में 290, गणेश्वर में 320 और पीएचसी टोडा में 410 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं खण्डेला ब्लॉक के सीएचसी थोई में 555, खण्डेला में 363 और सीएचसी कांवट में 930 लोगों का टीकाकरण किया गया। फतेहपुर ब्लॉक में 724, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 1018, कूदन ब्लॉक में 659, पिपराली ब्लॉक में 778, दांता ब्लॉक में 687, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 969, सीकर के एसके अस्पताल में 427 और अरबन पीएचसी नंबर तीन 73 लोगों को कोरोना टीका लगाया।

Home / Sikar / 9 हजार 64 ने लगवाया कोरोना का टीका, 236 सैंपल की हुई जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो