scriptकोरोना मरीजों की संख्या स्थिर, वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली | no corona positive found in sikar again | Patrika News

कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर, वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली

locationसीकरPublished: Jul 27, 2021 10:11:57 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार को भी यथावत रही। जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर पांच पर ही ठिठका रहा।

कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर, वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली

कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर, वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार को भी यथावत रही। जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर पांच पर ही ठिठका रहा। इधर, वैक्सीनेशन के लिए जिले को वैक्सीन की 30 हजार नई डोज भी मिली। जिससे जिले में बुधवार को भी टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में जुलाई महीने में 10वीं बार कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इसी के साथ जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 30 हजार 843 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 21 हजार 509 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। जबकि 1 लाख 8 हजार 587 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि कुल आंकड़ों की बात करें तो जिले में अब तक 2 लाख 87 हजार 778 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 970 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 630 स्वस्थ हो चुके हैं। जिलेभर में मंगलवार को 1863 सैम्पल लिए गए।

30 हजार डोज मिली
इधर, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले को मंगलवार को 30 हजार डोज और मिली। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग को 14 हजार 500 कोविशिल्ड और 15 हजार 500 कॉवेक्सीन की डोज मिली है । जिससे जिले बुधवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा।

22156 नागरिकों को लगाया टीका
इससे पहले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 22156 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 4187 को पहली और 4650 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 1232 को पहली और 8949 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 271 को पहली और 2830 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि मंगलवार को 5712 को पहली और 16444 को द्वितीय डोज लगाई गई। फतेहपुर ब्लाक में 2741, लक्ष्म ण गढ़ ब्लाक में 2022, कूदन ब्लाक में 1689, पिपराली ब्लाक में 2187, दांता ब्लाक में 2714, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 2207, खंडेला ब्लाक में 2132, नीम का थाना ब्लाक में 3090, सीकर शहर में 3374 लोगो को टीका लगाया गया है।

कल यहां होगा टीकाकरण
जनाना अस्पताल, गुलाबी देवी व मदनलाल बियाणी स्कूल में कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। एसके स्कूल, एसके कॉलेज तथा यूपीएससी स्वास्थ्य भवन के पास में कोवेक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो