scriptअब अंग्रेजी का ‘सफर’ नहीं, हिन्दी में ‘सफर’! | No longer 'Journey' of English, 'Safar' in Hindi | Patrika News
सीकर

अब अंग्रेजी का ‘सफर’ नहीं, हिन्दी में ‘सफर’!

No longer ‘Journey’ of English, ‘Safar’ in Hindi
नीमकाथाना-कोटपुतली सडक़ मार्ग जल्द ही चलने लायक होगा। 36 किलोमीटर अब चमचमाऐंगे। फरार्टे स े दौडऩे के लिए 39 करोड़ रुपया खर्चा किया जाएगा। जानकर हैरानी होगी राज्य के इस प्रमुख मार्ग पर 36 किलोमीटर पार करने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, बड़े-बड़े गड्ढों की भरमार है।

सीकरJul 26, 2021 / 06:15 pm

Gaurav

अब अंग्रेजी का ‘सफर’ नहीं, हिन्दी में ‘सफर’!

अब अंग्रेजी का ‘सफर’ नहीं, हिन्दी में ‘सफर’!

-चमचमाएंगे 36 किलोमीटर, अभी दूर से चमकते हैं गड्ढे
-नीमकाथाना-कोटपुतली सडक़ मार्ग पर 39 करोड़ होंगे खर्च

सीकर. वर्षों से बदहाल नीमकाथाना(neem ka thana) से कोटपूतली जाने वाली सडक़ की अब जल्द ही कायापलट हो जाएगी। सडक़ का 38.99 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा। कोटपूतली से महावा मोड बाईपास तक सडक़ का सुधार कार्य करवाया जाएगा। जिससे इस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। विधायक सुरेश मोदी ने इस सडक़ को लेकर कई बार विधानसभा में उठाया था। रोड पर जहां पानी भराव एवं अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों पर सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी। सडक़ का कार्य राजस्थान राज्य सडक़ विकास निगम द्वारा करवाया जाएगा। जिसके द्वारा निविदा एवं अन्य औपचारिकताएंं पूर्ण करने के बाद आगामी दो महिनों के अंदर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पाटन में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इस सडक़ को फोरलाईन बनाने की घोषणा की थी।

36 किलोमीटर रोड का होगा नवीनीकरण
नीमकाथाना से कोटपूतली तक करीब 38 किलोमीटर का सफर है। जिसमे कोटपूतली से नगर पालिका क्षेत्र को छोडकऱ नीमकाथाना महावा बाईपास तक रोड का निमार्ण कार्य होगा। वर्तमान में रोड की हालत देखी जाए तो 38 किमी. के सफर को तय करने में लोगों को करीब 2 घंटे लग जाते है।

वर्षोंं से वसूला जा रहा है टोल
खनन इलाका होने से नीमकाथाना से कोटपूतली तक दिनभर पत्थर, रोड़ी से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रोलें चलने से सडक़ वर्षों पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। बावजूद इसके पाटन के आगे टोल वूसला जा रहा है। इसका वाहन चालक लगातार विरोध करते आ रहे लोगों की विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा तक मांग उठाई जाने पर सुनवाई हुई।

Home / Sikar / अब अंग्रेजी का ‘सफर’ नहीं, हिन्दी में ‘सफर’!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो