scriptकोरोना ही नहीं, कोरोना का ‘डर’ भी छीन रहा सांसें | Not only corona, corona's 'fear' is also snatching breath | Patrika News

कोरोना ही नहीं, कोरोना का ‘डर’ भी छीन रहा सांसें

locationसीकरPublished: Apr 29, 2021 06:00:56 pm

Submitted by:

Suresh

गांवों में खूब दौड़ भाग करा रहा कोरोनाभाई-बहिन सहित 11 पॉजिटिव

कोरोना ही नहीं, कोरोना का 'डर' भी छीन रहा सांसें

कोरोना ही नहीं, कोरोना का ‘डर’ भी छीन रहा सांसें

चला. इलाके में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नही ले रहा है । बुधवार को भाई ***** सहित 11 लोग पॉजिटिव आए हैं। पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि 85 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बुधवार को पीएचसी में 15 लोगो की सैंपलिंग की गई तथा 100 लोगों के कोरोना रोक टीका लगया गया। गुहाला सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि ढाणी बालासागर में 45 वर्षीय व्यक्ति, बाघसिंह की ढाणी 25 वर्षीय युवक को जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। तिवाड़ी का बास में 43 वर्षीय व्यक्ति, गुहाला के वार्ड नं. दस में 15 वर्षीय लड़का व उसकी 13 वर्षीय बहन, करणपुरा गांव में 25 वर्षीय युवक, डेहरा जोहड़ी में 60 वर्षीय बुजुर्ग व 55 वर्षीय महिला, बंधावाला में 39 वर्षीय व्यक्ति तथा गुहाला में 34 वर्षीय युवक व 28 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को घर पर आइसोलेट कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
रामगढ़ में फिर 15 कोरोना पाजिटिव
रामगढ़ शेखावाटी. इलाके में बुधवार को 15 लोग कोरोना पॉजिविट आए हैं। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 अप्रैल को लिए गए 45 सेंपल की जांच रिपोर्ट मंगलवार रात आई, जिसमें 15 जने कोरोना संक्रमित मिले। इनमें दो जने सुंडा की ढ़ाणी व ग्राम माधोपुरा के हैं। वार्ड 14 में सर्वाधिक पांच जने पॉजिटिव आए हैं जिनमें बालक भी हैं। वार्ड 10 में 70 वर्षीय महिला, वार्ड 12 में 41 वर्षीय 44 वर्षीय सगे भाई संक्रमित मिले हैं। वार्ड 16 में 40 वर्षीय व वार्ड 21 में 21 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं। वार्ड दो में 41 वर्षीय पुरुष ,वार्ड 15 में 32 वर्षीय महिला व वार्ड 25 में 47 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं। उपखंड के तिहावली ग्राम में 70 वर्षीय बुजुर्ग एवं दो वर्षीय बालक सहित छह कोरोना पॉजिटिव व ठिमोली ग्राम में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।
अजीतगढ़ क्षेत्र में 23 कोरोना पॉजिटिव
अजीतगढ़. अजीतगढ़ क्षेत्र में बुधवार को 23 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कोरोना प्रभारी डॉ. विष्णु भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को 38 जनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए सीकर भेजे थे। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें 23 पॉजिटिव मिले हैं । इसमें अजीतगढ़ में पांत, झाड़ली में तीन, मानगढ़ व गढ़टकनेत मे दो दो, हरीपुरा त्रिलोकपुरा दिवराला हथौरा में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को 28 सैंपल लेकर जांच के लिए सीकर भेजे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो