scriptअब पाप से पाएं मुक्ति शेखावाटी से सीधे लगाएं गंगाजी में डुबकी | Now get rid of sin, dive directly into Gangaji directly from Shekhawat | Patrika News

अब पाप से पाएं मुक्ति शेखावाटी से सीधे लगाएं गंगाजी में डुबकी

locationसीकरPublished: Feb 16, 2020 09:18:44 pm

Submitted by:

Gaurav

खुशखबर: सीकर से अब प्रयागराज के लिए ट्रेन!

A month Kalpavas in Prayagraj completed

माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ पूरा हुआ कल्पवास , संगम की रेती से विदा हुए श्रद्धालु

सीकर. सीकर ट्रेक पर जल्द ही नई ट्रेन चलने वाली है। रेलवे ने जयपुर-इलाहबाद सुपरफास्ट ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार करने की स्वीकृति दे दी है। अलगे माह तक इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। जयपुर-इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन अब बीकानेर से होगा। यह दोपहर में जयपुर से रवाना होकर रींगस, सीकर होते हुए शाम पांच बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से गाड़ी दोपहर तीन बजे शुरू होने की संभावना है। इस गाड़ी का मेंटिनेंस बीकानेर में होगा। इससे जयपुर जंक्शन का लोड कम होने के साथ शेखावाटी व बीकानेर क्षेत्र के यात्रियों का काफी फायदा होगा। यह ट्रेन सीकर से करीब पौने दो घंटे में ही जयपुर पहुंच जाएगी। इसके अलावा सैनिक एक्सप्रेस भी इसी माह के अंत तक प्रतिदिन शुरू की जा सकती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने सीकर दौरे के दौरान भी इसके संकेत दिए थे। कुछ लाइनों पर इंटरलॉकिंग का कार्य चलने के कारण अभी इसकी स्वीकृति नहीं दी जा सकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो