हटेगा भूमाफियाओं का राज
राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने वक्फ बोर्ड की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी भूमाफियाओं ने बोर्ड की संपति पर कब्जा किया है, वहां कार्रवाई की जा रही है। जयपुर, कोटा व अलवर में कार्रवाई हुई है। सीकर में भी जल्द कार्रवाई होगी। बोले, पांच से छह महीने में जमीनें भूमाफिया मुक्त होगी। उन्होंने कहा कि अगले चरण में इन सम्पतियों का विकास भी कराया जाएगा।
उतराखंड से शुरू होगी उल्टी गिनती
राजस्थान अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने पांच राज्यों के चुनावों को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती उतराखंड से शुरू होगी। जहां भाजपा बुरी तरह पराजित होगी। उन्होंने दावा किया कि उतराखंड, पंजाब व गोवा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस बड़ी लड़ाई लड़ेगी। बोले, पांच साल में कांग्रेस ने ही प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वहां सडक़ पर लड़ाई लड़ी है।