scriptकोरोना वॉरियर बनाने के लिए अब ऑनलाइन कोर्सेज | Now online courses to make Corona Warrior | Patrika News

कोरोना वॉरियर बनाने के लिए अब ऑनलाइन कोर्सेज

locationसीकरPublished: May 02, 2020 07:23:25 pm

Submitted by:

Gaurav

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ऑनलाइन क्लास की मुहिम।

दूरस्थ शिक्षा से वंचित विवि लेंगे ऑनलाइन शिक्षा का सहारा

free online courses

सीकर. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से कोरोना वॉरियर बनाने के लिए निशुल्क ऑनलाइन क्लास की मुहिम शुरू की है। इसके लिए आरएसएलडीसी की वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म भरना होगा। कोर्सेज की लिस्ट में से किसी एक को चुनना होगा। इस लिंक पर आइसोलेशन, बेसिक ऑफ कोविड-19, लेबोरेटरी सैम्पल कलेक्शन एंड टेस्टिंग, साइकोलॉजी केयर ऑफ कोविड पेशेंट, आईसीयू केयर एंड वेंटिलेशन मैनेजमेंट, कोविड-19 ट्रेनिंग फॉर एनसीसी कैडेट्स, इंफेक्शन, प्रिवेंशन एंड कंट्रोल, पीपीई के जरिए इंफेक्शन और प्रिवेंशन, क्लिनिकल मैनेजमेंट कोविड-19, मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19 केसेज आदि के ऑप्शन मिलेंगे। यह ऑनलाइन कोर्सेज करने के बाद हाथों-हाथ सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। इन कोर्सेज को निशुल्क कर सकते हैं।

अमिट स्याही का मतलब हो गई स्क्रीनिंग
सीकर. अमिट स्याही को लेकर जिलेभर में बनी भ्रम की स्थिति को लेकर जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए है। जिला कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी, श्रमिकों के लिए 52 सेंटर स्थापित किए है। उन्होंने बताया कि इन सेंटर में जिले के बाहर से जो व्यक्ति आ रहे है उनके हाथ पर अमिट स्याही लगी हुई है। इसका अर्थ यह नहीं निकाला जाए कि वह संक्रमित व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि इस स्याही का मतलब है उस व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग हो चुकी है। स्याही के मामले में लगातार शिकायत आ रही थी। इसके बाद यह आदेश जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो