scriptअब फाल्ट का पहले से लग सकेगा पता | Now the fault can already be detected | Patrika News

अब फाल्ट का पहले से लग सकेगा पता

locationसीकरPublished: Jul 18, 2017 01:49:00 am

Submitted by:

dinesh rathore

आए दिन बिजली की लाइनों में आने वाले फाल्ट का अब निगम कर्मचारियों पहले ही पता लगाएंगे। इसके लिए निगम ने शहर के जीएसएस व लाइनों का थर्मोग्राफिक टेस्ट करने की योजना बनाई है। इस जांच से ढीले तार व हाई वोल्टेज लाइनों के बारे में पता लगेगा। निगम अभियंताओं का दावा है कि इससे […]

आए दिन बिजली की लाइनों में आने वाले फाल्ट का अब निगम कर्मचारियों पहले ही पता लगाएंगे। इसके लिए निगम ने शहर के जीएसएस व लाइनों का थर्मोग्राफिक टेस्ट करने की योजना बनाई है। इस जांच से ढीले तार व हाई वोल्टेज लाइनों के बारे में पता लगेगा। निगम अभियंताओं का दावा है कि इससे क्षेत्र की समस्याओं का पहले ही समाधान होने के कारण फाल्ट सहित अन्य परेशानियों का उपभोक्ताओं को सामना नहीं करना पड़ेगा। निगम टीम ने ट्रायल के तौर पर सोमवार को रीको जीएसएस व कई लाइनों का थर्मोग्राफिक टेस्ट किया। इस दौरान 20 से अधिक फाल्ट पकड़ में आए, इनको तत्काल दूर कराया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता आरएन वैष्णव व अधिशाषी अभियंता नरेन्द गढ़वाल ने बताया कि अब शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत के दौरान भी इस तकनीक को काम में लिया जाएगा। वहीं सहायक अभियंता संजीव पारीक ने बताया कि इस जांच से छीजत में कमी आने के साथ ट्रांसफार्मर जलने जैसी शिकायतों में भी कमी आएगी। फिलहाल पूरे सीकर जिले को एक मशीन मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो