scriptअब पानी मिलेगा जी भर के, इतंजार रहेगा कुछ दिनों का | Now water will be full, it will be waiting for a few days | Patrika News

अब पानी मिलेगा जी भर के, इतंजार रहेगा कुछ दिनों का

locationसीकरPublished: Apr 21, 2021 06:45:15 pm

Submitted by:

Gaurav

Now water will be full, it will be waiting for a few days
जिले के 386 गांवों में 402.4 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। जून के अंतिम सप्ताह तक ठेकेदार के माध्यम से कार्य शुरू होना प्रस्तावित है। योजना के तहत सीकर एवं नीमकाथाना अधिशासी अभियंता के साथ लक्ष्मणगढ़ प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता को जोड़ा गया है।

अब पानी मिलेगा जी भर के, इतंजार रहेगा कुछ दिनों का

अब पानी मिलेगा जी भर के, इतंजार रहेगा कुछ दिनों का

Now water will be full, it will be waiting for a few days
-अब हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल
-जिले के 386 गांवों में खर्च होगा 402.4 करोड़ रुपए का बजट
-जल जीवन मिशन के तहत टेंडर प्रक्रिया शुरू
सीकर. जलदाय विभाग से जिलेवासियों के लिए थोड़ी राहतभरी खबर आई है। जिले के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। जल जीवन मिशन के तहत बजट स्वीकृति के बाद जलदाय विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। जिले के 386 गांवों में 402.4 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। जून के अंतिम सप्ताह तक ठेकेदार के माध्यम से कार्य शुरू होना प्रस्तावित है। योजना के तहत सीकर एवं नीमकाथाना अधिशासी अभियंता के साथ लक्ष्मणगढ़ प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता को जोड़ा गया है। टेंडर मंजूरी के बाद ठेकेदारों को काम पूरा करने के लिए 12 महीने का समय दिया जाएगा। ठेकेदार को निर्धारित बजट में प्रोजेक्ट के तहत ट्यूबवैल, टंकी, पाइप लाइन एवं हार्वेस्टिंग स्टेक्चर तैयार करना होगा।

तीन ब्लॉक 35 गांव, 42.91 करोड़ का बजट
पिपराली, धोद एवं दांतारामगढ़ के 35 गांवों में 42.91 करोड़ रुपए के टेंडर हो चुके है। टेंडर को मंजूरी मिलने में तीन महीने का समय लग सकता है। पीएचईडी सीकर के अधिशासी अभियंता जीएल राठी ने बताया कि पिपराली ब्लॉक के 12 गांवों में 13.42 करोड़, धोद के 11 गांवों में 15 करोड़ एवं दांतारामगढ़ के 12 गांवों में 14.49 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ हैं। इसके अलावा इन तीनों ब्लॉकों के 63 गांवों में पेयजल के कार्यों की स्वीकृति भी मिल चुकी हैं, टेंडर के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

6 ब्लॉक 351 गांव व बजट 359.49 करोड़
नीमकाथाना, खंडेला एवं श्रीमाधोपुर ब्लॉक के 53 गांवों में 66.12 करोड़ रुपए के टेंडर जारी करने के लिए डीपीआर भेज दी गई हैं। नीमकाथाना अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी ने कहा प्लान में नीमकाथाना के 35 गांवों में 38 करोड़, खंडेला में 13 गांवों के 19.72 करोड़ और श्रीमाधोपुर के 5 गांवों के लिए 8.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इधर लक्ष्मणगढ़ प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता रामकुमार चाहिल ने बताया कि नेछवा, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ के 298 गांवों के लिए 293.37 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। तीनों ब्लॉकों में 74507 घरों तक नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचेगा। प्लान तैयार है, टेंडर प्रक्रिया चल रही हैं। प्लान के तहत लक्ष्मणगढ़ के 45108 और फतेहपुर के तहसील के 29356 घर इस योजना से लाभान्वित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो