scriptPics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग | Patrika News
सीकर

Pics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग

7 Photos
6 years ago
1/7

सीकर. राजस्थान की महिलाओं के नाचने की यह तस्वीर है सीकर जिले के गांव नीमड़ी की।

2/7

यह कोई शादी समारोह नहीं है ना ही कोई धार्मिक आयोजन है। ये महिलाएं ओमप्रकाश मिठारवाल की कामयाबी का जश्न मना रही हैं।

3/7

दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित आइएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल बुधवार को अपने घर लौटे हैं.

4/7

जीत के बाद ओमप्रकाश का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। ओमप्रकाश के घर आने पर उनकी बहन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

5/7

बहनों ने आरती उतारी, भाभियों ने बळाइयां ली...पिता ने आशीर्वाद दिया, तो दोस्तों ने कंधे पर उठा लिया।

6/7

ओमप्रकाश ने कोरिया के चांगवान में वल्र्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्णिम निशाना लगाकर देश को गोल्ड मेडल जीता है।

7/7

मेहनत की और आज सोना जीत लाया। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.