scriptकोरोना से फिर एक मौत, पीएचसी की नर्स सहित 44 नए कोरोना पॉजिटिव | one died and 44 news corona positive found in sikar | Patrika News

कोरोना से फिर एक मौत, पीएचसी की नर्स सहित 44 नए कोरोना पॉजिटिव

locationसीकरPublished: Aug 07, 2020 08:28:55 am

Submitted by:

Sachin

सीकर. जिले में गुरुवार को कोरोना से फिर एक की मौत के साथ आंकड़े में भी भारी उछाल आया। शहर के शेखपुरा मोहल्ले की 65 वर्षीय महिला की मौत के साथ जिले में 44 नए कोरोना मरीज सामने आए।

राजस्थान में यहां फिर 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, पैरामिलिट्री का जवान भी संक्रमित

राजस्थान में यहां फिर 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, पैरामिलिट्री का जवान भी संक्रमित

सीकर. जिले में गुरुवार को कोरोना से फिर एक की मौत के साथ आंकड़े में भी भारी उछाल आया। शहर के शेखपुरा मोहल्ले की 65 वर्षीय महिला की मौत के साथ जिले में 44 नए कोरोना मरीज सामने आए। जिनमें खूड़ पीएचसी की सांगलिया निवासी नर्स भी शामिल है। गुरुवार को भी सबसे ज्यादा 23 मरीज सीकर शहर में मिले। फतेहपुर के 6, खण्डेला के 5, श्रीमाधोपुर के 4, नीमकाथाना के 3, दांता के 2 और लक्ष्मणगढ़ के एक शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। नए मरीजों से कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1267 हो गया। जिनमें गुरुवार के 17 स्वस्थ हुए मरीजों सहित कुल 917 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

अस्थमा व डायबिटीज पीडि़त महिला की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से गुरुवार को जयपुर में भर्ती शेखपुरा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला अस्थमा, डायबिटिज व हाइपरटेंशन की बीमारी से पीडि़त थी। जिसने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दो बुजुर्ग दंपती सहित 23 कोरोना पॉजिटिव
सीकर शहर में दो बुजुर्ग दंपती के अलावा चार बच्चे कोरेाना पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव में से वार्ड 57 में 65 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय पत्नी के अलावा 12 वर्षीय बालक, वहीं वार्ड 8 में 65 वर्षीय बुजुर्ग और 65 वर्षीय उनकी पत्नी के अलावा 60 वर्षीय बुजुर्ग, 37 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बच्चा, 8 वर्षीय तथा 6 वर्षीय दो बच्ची पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, वार्ड 33 में 41 वर्षीय, वार्ड 32 में 74 वर्षीय, वार्ड 29 में 62 वर्षीय महिला, वार्ड 9 में 27 वर्षीय, वार्ड 5 में 42 वर्षीय, वहीं वार्ड 1 में 49 वर्षीय , वार्ड 30 में 76 वर्षीय बुजुर्ग, वार्ड 57 में 15 वर्षीय युवती, वार्ड 28 में 32 वर्षीय युवक, वार्ड 29 में 9 वर्षीय बच्ची, वार्ड 4 में 40 वर्षीय व्यक्ति, 13 वर्षीय बच्चा और वार्ड 60 में 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

फतेहपुर में छह, खंडेला में पांच पॉजिटिव
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 15 में 42 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 17 वर्षीय युवती और वार्ड 19 में 44 वर्षीय युवक तथा ढांढण गांव में 56 वर्षीय बुजुर्ग और बेसवा गांव में दुर्घटना में घायल हुआ 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसे जयपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा अन्य सांवली के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया हैं। इसी तरह खण्डेला कस्बे के वार्ड 4 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 3 वर्षीय बच्ची , 43 वर्षीय युवक तथा वार्ड 8 में 17 वर्षीय युवक और गोकुल का बास में अहमदाबाद से आई 42 वर्षीय महिला, रलावता गांव के वार्ड 6 में 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि लक्ष्मणगढ में वार्ड 30 में तमिलनाडू से आया 21 वर्षीय युवक, नीमकाथाना कस्बे के वार्ड 13 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 35 वर्षीय युवक और वार्ड सात में रैण्डम सैम्पलिंग के दौरान 50 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड 19 के पुराना बाजार क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। श्रीमाधोपुर कस्बे में भी वार्ड 21 में 35 वर्षीय महिला, वार्ड 14 में 68 वर्षीय बुजुर्ग, वार्ड 6 में 37 वर्षीय युवक और कस्बे के बैंक का सुरक्षा कर्मी और 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दांता ब्लॉक के गांव लोसल के वार्ड 27 में रैण्डम सैम्पलिंग में 52 वर्षीय तथा संगालिया गांव में 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले।

880 सैम्पल लिए
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 60 हजार 557 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 57 हजार 780 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1196 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। गुरूवार को जिले में 880 सैम्पल लिए गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो