VIDEO. कार पलटने से दो महीने की मासूम की मौत, मां सहित छह घायल
(one died and 7 injured in two road accident in sikar) सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले में पलसाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर आज सुबह दो हादसों में एक दो महीने की मासूम की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सहित सात अन्य लोग घायल हो गए।
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले में पलसाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर आज सुबह दो हादसों में एक दो महीने की मासूम की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सहित सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसे पलसाना व त्रिलोकपुरा में हुए। जहां से हताहतों को पलसाना अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक को जयपुर तथा एक को सीकर रैफर किया गया है।
कार पलटने से मासूम की मौत, मां सहित छह घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर आज सुबह एक कार पलटने से दो महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सहित कार सवार पांच अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सवार जयपुर निवासी परिवार झुंझुनूं के सरादनु से एक समारोह में शामिल होकर जयपुर लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर त्रिलोकपुरा के पास कार का टायर फट गया। जिससे कार डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई। हादसे में दो महीने की बच्ची खुश्ीा की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सुनीता, कार चालक सुरेन्द्र, अनीता, सुनीता, हेमलता व हर्षित घायल हो गए। जिन्हें पलसाना के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर सुनीता मृतक मासूम की मां सुनिता को भी सीकर रैफर किया गया। जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है।
रोडवेज की टक्कर से छात्रा घायल
इधर, पलसाना में रोडवेज बस की टक्कर से एक बीएड छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा सुनिता सामोता का बास गांव से तीन अन्य छात्राओं के निजी बस में सवार होकर पलसाना आई थी। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 स्थित कॉलेज की तरफ पैदल जाते समय वह अन्य छात्राओं से थोड़ा आगे चल रही थी। इसी दौरान एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे तुरंत पलसाना सरकार अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। रानोली थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज