script

सीकर में एक इंच बारिश, शहर हुआ जलमग्न

locationसीकरPublished: Aug 26, 2019 09:49:41 pm

भाद्रपद माह में सबसे तेज बारिश
तेज हवाओं संग बरसे बदरा
अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

सीकर में एक इंच बारिश, शहर हुआ जलमग्न

सीकर में एक इंच बारिश, शहर हुआ जलमग्न

सीकर. शेखावाटी अंचल में भाद्रपद माह की सबसे तेज बारिश सोमवार को दोपहर बाद हुई। सीकर शहर में 45 मिनट में एक इंच बारिश हुई। इधर मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के नार्थवेस्ट में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर प्रदेश में पड़ेगा। जिस कारण अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। सीकर जिला मुख्यालय पर सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम का मिजाज पलटा और एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। आसमान में काले घने बादल छा गए। रिमझिम से शुरू हुआ बारिश का दौर हवाओं के साथ कभी तेज तो कभी धीमे होता रहा। बारिश के कारण पिछले तीन दिन से उमस और गर्मी काफूर हो गई। मौसम केन्द्रों पर तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर मौसम केन्द्र पर अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसमें भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बूंदी बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं सिरोही शामिल है। शेखावाटी में भी मौसम बदला रहेगा। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

ट्रेंडिंग वीडियो