scriptOpen poll with Aadhaar link, scissors on the names of one lakh voters | आधार लिन्क से खुली पोल, एक लाख मतदाताओं के नामों पर कैची | Patrika News

आधार लिन्क से खुली पोल, एक लाख मतदाताओं के नामों पर कैची

locationसीकरPublished: Aug 22, 2023 12:39:13 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

जिले के 87 फीसदी मतदाताओं ने कराया आधार से लिन्क, नीमकाथाना व लक्ष्मणगढ़ सबसे आगे
शहरी क्षेत्रों में अभी 70 फीसदी तक ही हुआ आधार लिन्क का काम

,
आधार लिन्क की वजह से पकड़ में आए दो जगह नाम वाले मतदाता

अजय शर्मा.
कई सालों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदान करने वाले हजारों मतदाताओं को निर्वाचन विभाग के नवाचार ने करारा झटका दिया है। मतदाता कार्ड को आधार से लिन्क कराने से जिले के एक लाख मतदाताओं का सच सामने आ गया है। निर्वाचन विभाग ने ऐसे मतदाताओं के नाम अब एक ही क्षेत्र में रखे हैं। मतदाता कार्ड के शत प्रतिशत आधार से लिन्क होने पर यह संख्या डेढ़ लाख को भी पार करने की संभावना है। अभी सीकर जिले में औसत 87 फीसदी ही कार्ड आधार से लिन्क हुआ है। इसमें नीमकाथाना और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सबसे आगे है। जबकि सीकर विधानसभा सबसे पीछे है। जिले के शहरी क्षेत्रों में अभी 70 फीसदी मतदाताओं के कार्ड से आधार लिन्क हो सके है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.