2 वार्डों में एक भी विकास कार्य नहीं
पालिका अध्यक्ष के ब्योरे में कस्बे के वार्ड 24 व 25 में नाली रिपयेरिंग, स्ट्रीट लाइट व वायर, ब्रेकर के कॉमन टेंडर के अलावा वार्ड के विकास कार्य के नाम पर कोई भी नया विकास कार्य नहीं हुआ। दोनों वार्ड में केवल पिछले बोर्ड कार्यकाल की एक सड़क का निर्माण हुआ है। यह सड़क मात्र 19 दिन चल पाई थी। प्रेस कान्फ्रेंस में इस सड़क के घटिया निर्माण का सवाल उठा तो पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ठेकेदार ने दोबारा सड़क निर्माण किया है। 2 साल की गारंटी अवधि में सड़क टूटती है तो ठेकेदार पुन: निर्माण करेगा। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड 13 में जो विकास कार्य गिनवाए गए हैं उनमें से केवल एक विकास कार्य हुआ है। यह काम भी नगरपालिका में धरना देने के बाद करवाया गया है। पालिाध्यक्ष अशोक कुमावत ने कहा कि कस्बे के विकास में मैंने कोई भेदभाव नहीं किया है, सभी वार्डों में समानता से विकास कार्य हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे।