सीकरPublished: Nov 13, 2022 02:58:09 pm
Sachin Mathur
सीकर. पुलिस को थानों में खड़े लावारिस वाहनों के वारिस नहीं मिल रहे हैं। परिवहन कार्यालय से लेकर इटरनेट तक पर सर्च के बाद भी इन अनाथ वाहनों को नाथ नहीं मिल रहे हैं।
सीकर. पुलिस को थानों में खड़े लावारिस वाहनों के वारिस नहीं मिल रहे हैं। परिवहन कार्यालय से लेकर इटरनेट तक पर सर्च के बाद भी इन अनाथ वाहनों को नाथ नहीं मिल रहे हैं। पिछले दस वर्ष से लगातार बढ़ती लावारिस वाहनों की संख्या पुलिस के लिए भी परेशानी भरी हो गई है। ऐसे में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस तरह के 771 वाहनों की फेहरिस्त तैयार कर थानों पर चस्पा करने के साथ बेवसाइड पर डाल दी है। इसके लिए तीन माह की छूट दी गई है। इसके बाद भी मालिक सामने नहीं आने पर धारा 38 राजस्थान पुलिस अधिनियम के तहत इन वाहनों की निलामी कर नया मालिक बना दिया जाएगा।