फुर्सत से की वारदात, हर चीज की ली तलाशी
हनुमानाराम जाखड़ के ग्रेनाइट पत्थर के बाड़े में चोरों ने फुर्सत से वारदात को अंजाम दिया है। दो चोर बैठक का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अंदर दोनों कमरों की हर चीज की तलाशी ली। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। हनुमानाराम के छोटे बेटे विजेन्द्र जाखड ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया है, जिसमें करीब 20 लाख नगद, 30 तोला सोने के आभूषण और दो किलो चांदी के आभूषण चोरी होना बताया है।
मार्बल के ट्रोले के भुगतान के लिए रखी थी रकम
परिवार के लोगों ने बताया कि बाड़े में दो ट्रोले ग्रेनाइट पत्थर आना था। इसके भुगतान के लिए यह रकम रखी गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं। साथ ही फुटेज के आधार पर भी चोरों की तलाश की जा रही है।
एक सप्ताह में तीन बड़ी वारदात
फतेहपुर कस्बे में अपराधी फिर सक्रिय हो गए हैं। एक सप्ताह में तीन बड़ी वारदात हुई है। इसी सप्ताह में लक्ष्मीनाथजी का कटला स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में दो युवक पिस्टल लेकर घुसे और चांदी के छत्र व गल्ले में रखी नकदी लूटकर ले गए। दो दिन पहले कस्बे के मुख्य बाजार में रुपए से भरा एटीएम काटकर ले जाया गया। पुलिस अपराधी आंखों के सामने आने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब बड़ी चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।