शिविर में 714 यूनिट रक्त संग्रहित
लक्ष्मणगढ़. बीएल गौपुत्र सेना की ओर से भंवर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को नेशनल हाईवे स्थित एमके स्कूल में किया गया। आयोजक अनुज बादूसर ने बताया कि फतेहपुर स्थित बुद्धगिरि मढ़ी के महंत दिनेशगिरि महाराज व गाड़ोदा आश्रम के पीठाधीश महावीरजति महाराज ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में युवाओं ने खूब उत्साह दिखाया। एसएमएस अस्पताल जयपुर एवं एसके अस्पताल सीकर की कुल नौ टीमों के सहयोग से आयोजित शिविर में 714 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, अलसीसर प्रधान गिरधारी खीचड़, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, सरपंच महेश ख्यालिया, महेश ढेवा, सुरेश बगड़ी, मानव सेतु संस्थान के संस्थापक रामप्रसाद भडिय़ा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी ढूकिया, राजेन्द्र ताखर, मनोज बिजारणियां व सोहन ताखर ने शिविर के रक्तवीरों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।