scriptPandit Dhirendra Shastri's court will be held in Palsana on September | दो सितंबर को पलसाना में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार | Patrika News

दो सितंबर को पलसाना में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

locationसीकरPublished: Aug 11, 2023 01:01:09 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

तैयारियों को आयोजन समिति की मैराथन बैठक जल्द

तारपुरा हवाई पट्टी से पलसाना तक होगा कदम-कदम पर स्वागत
तारपुरा हवाई पट्टी से पलसाना तक होगा कदम-कदम पर स्वागत

बागेश्वर धाम के मुख्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जिले के पलसाना कस्बे में शनिवार दो सितंबर को दरबार सजेगा। कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता शक्ति सिंह अलोदा ने बताया कि पलसाना के प्रताप कॉलेज में दरबार लगाया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत और दरबार की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर शेखावाटी के अलावा दूर-दराज के जिलों के लोगों में भी काफी उत्साह है। इधर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा सहित अन्य आयोजन स्थल पर मैदान का मौका देखने पहुंचे। स्वदेश शर्मा ने बताया कि 450 बीघा के मैदान में पाण्डाल तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रताप इंस्टीट्यूट ने आयोजन के लिए मैदान देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तैयारियों को लेकर जल्द बैठक बुलाई जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.