सीकर

पपला गैंग के सदस्य को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

-पपला गैंग को करता था हथियार सप्लाई-आईजी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

सीकरMar 06, 2021 / 10:47 am

Ashish Joshi

पपला गैंग के सदस्य को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

सीकर/पाटन. स्थानीय पुलिस ने आईजी द्वारा गठित स्पेशल टीम के साथ मिलकर पपला गैंग के सक्रिय सदस्य व एक अन्य को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व जयपुर रेंज के सुपरविजन में रेंज स्तर पर गठित स्पेशल टीम को अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार शाम को साइबर सेल की सूचना पर थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना व पुलिस जाब्ते ने स्पेशल टीम के साथ पपला गैंग के सक्रिय सदस्य महेश उर्फ किल्लर नाई निवासी मूसनौता जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा व उसके साथी नानगवास पाटन निवासी अंकित सैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी पिस्टल लोडेडए एक देसी कट्टाए 9 जिन्दा कारतूसए व 1 देसी कट्टे का कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी महेश उर्फ किल्लर ने 4 कारतूस अपनी जेब में रख रखे थे जबकि 5 कारतूस पिस्टल में लोड थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा आरोपी भरतपुर, अलवर, सीकरए झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
——————-
ये रहे कार्रवाई में शामिल
पुलिस महानिरीक्षक डॉ हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में उद्योग नगर थाना प्रभारी पवन चौबेए जिला डीएसटी प्रभारी अशोक कुमार, पाटन थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना, सीकर जिला साइबर सेल प्रभारी मनीष शर्मा, आईजी साइबर सेल जयपुर के कांस्टेबल राकेश कुमार, रोशन लाल, मालू राम, रघुनाथ, रामनिवास सैनी, डीएसटी भिवाड़ी के कांस्टेबल योगेश कुमार, डीएसटी सीकर के कांस्टेबल सतीश कुमार, सुभाष व हरीश तथा उद्योग नगर सीकर के कांस्टेबल देवीलाल का योगदान रहा।

Home / Sikar / पपला गैंग के सदस्य को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.