लक्ष्मणगढ़ में खाई में डाले औजार, निशानदेही पर बरामद
मामले में आयोजित प्रेसवार्ता में सीआई राजेश विद्यार्थी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने काम लिए औजार लक्ष्मणगढ़ में रोरू से राजास की ओर जाने वाले रास्ते पर जेसीबी से खोदी गई खाई में डाल दिए थे। जिसे पुलिस ने दानवीर की निशानदेही पर बरामद किया है। पुलिस को खाई से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर व गैस सिलेण्डर व कटर मिला है।
पहले दिन ली पनाह, रैकी कर दिया वारदात को अंजाम
थानाधिकारी उदयसिंह ने ने बताया कि एटीएम लूट के लिए आरोपी पहले दिन ही लक्ष्मणगढ़ आ गए थे। जिन्हें बादूसर निवासी बजरंग सिंह ने अपने घर में पनाह दी थी। उसी ने उन्हें रात को घर रखने के अलावा एटीएम व उसके रास्ते की जानकारी दी थी। रैकी के लिए अपनी कैंपर गाड़ी भी दी। वारदात के बाद काम में ली गई कार भी बजरंग की मदद से नोहरे में छिपाई गई थी।
हत्या व बलात्कार का आरोपी है दानवीर
पुलिस ने बताया कि आरोपी दानवीर पपला गैग में मिलकर दो हत्या कर चुका है। पहली हत्या हरियाणा के महेन्द्र गढ़ में विमला गुर्जर व दूसरी हत्या श्रीराम बिहारपुरा थाना नागल चौधरी में की थी। पकड़े जाने पर 6 साल जैल मे रहा। यहां से पैरौल पर आकर तैलगाना झडुचलरा मे 41 लाख रू के एटीएम काटने की घटना की। 2020 में अम्बाला में नारायणगढ मे एटीएम काटकर 8 लाख रूपये चुराए। इसके अलावा अवैध हथियार व नाबालिक से बलात्कार मामले मे भिवाडी पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है।
कार में सवार होकर आए थे बदमाश
8 मार्च की रात को कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने फतेहपुर कस्बे में बावड़ी गेट पर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख 38 हजार 700 तथा लक्ष्मणगढ़ में एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख 89 हजार 500 रुपए की राशि लूट ली थी। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी लक्ष्मणगढ़ व फतेपहुर पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए पांच टीमों का गठन किया था। जिसे 12 दिन में सफलता मिली है।
गौरतलब है कि आरोपी घटना के दिन ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकते थे। दोनों के बीच करीब 500 मीटर की ही दूरी रह गई थी। दरअसल फतेहपुर में वारदात के बाद मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक कार दिखाई दी। जिसका पीछा करते वक्त अज्ञात कार सिंगोदड़ा गांव के अंदर घुस गई। गांव की संकरी व घुमावदार गलियों का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ पुलिस को पता चला कि कस्बे में भी एटीएम लूट की वारदात हुई है।