सीकर

कांग्रेस नेता परसराम मोरदिया का वादा, एमएलए बनने के लिए यह काम तो कतई नहीं करूंगा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

सीकरJul 17, 2018 / 01:35 pm

vishwanath saini

Parasram Mordia with Subhash Mahariay

सीकर. कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मोरदिया के खाजूबाला व हिण्डौन से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018-19 में किस जगह से लडऩे के सवाल पर कहा कि विधायक बनने के लिए सीकर की धरती थोड़ी छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि कयास चाहे कोई कुछ भी लगाए। लेकिन मैं पिछले चार वर्षों से धोद क्षेत्र के लोगों के दुख-दर्द बांट रहा हूं। पत्रकारों से बातचीत में मोरदिया ने कहा कि 18 जुलाई धोद विधानसभा का मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन ईस्ट-वेस्ट स्कूल में होगा।


इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी काजी निजामद्दीन सहित अन्य दिग्गज शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा सभी पंचायतों में पूरी टीम के साथ जनसंपर्क किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। फतेहपुर, नीमकाथाना के बाद धोद में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के सवाल पर उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। इसमें कोई संशय नहीं है।

 

अलग कार्यक्रम सिर्फ स्वागत को लेकर हुए है। धोद में जिले के सबसे ज्यादा किसान है। ऋणमाफी के नाम पर सिर्फ कागज के टुकड़े थमाए जा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय शर्मा, गोविंद पटेल आदि मौजूद रहे। कर्जामाफी का श्रेय माकपा और भाजपा के लेने के सवाल पर कहा कि सबसे पहले कृषि उपज मंडी में कांग्रेस ने ही आंदोलन किया था।

इसके बाद घबराई सरकार ने किसानों के कर्जा माफी की घोषणा की। लेकिन इससे किसानों का भला होने वाला नहीं है। मोरदिया ने कहा कि धोद में माकपा और भाजपा ने भले ही पिछले वर्षो में राज किया हो लेकिन स्थिति नहीं बदली है। उन्होंने कहा कि धोद के किसान, गरीब और मजदूर की स्थिति जस की तस है।

जाट को टिकट मिला तो उनके साथ : महरिया
पूर्व मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि वह पिछले दो वर्षो से कांग्रेस के हर गांव-ढाणी के कार्यकर्ता से मिलने में लगे हुए थे। आगामी लोकसभा चुनाव में दावेदारी के सवाल पर कहा कि कहा कि यदि जिलाध्यक्ष पीएस जाट दावेदारी जताते है और उनको टिकट मिल जात है तो मैं तो उनका होकर प्रचार करुंगा। वहीं नंदकिशोर महरिया के फतेहपुर से दावेदारी जताने के सवाल पर कहा कि फतेहपुर तो वैसे ही झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में आता है। लोकतंत्र में टिकट मांगना सभी का अधिकार है।

 

Hindi News / Sikar / कांग्रेस नेता परसराम मोरदिया का वादा, एमएलए बनने के लिए यह काम तो कतई नहीं करूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.