पानी मिला, सड़क का काम शुरू
खाटूश्यामजी. वर्षो से पीने के पानी, सडक़ व नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहे वार्ड 15 की बीएसएनएल कॉलोनी में बुधवार को खुशियां लौट आई। घर-घर तक अमृत पहुंचने के बाद अब सड़क़ और नाली का काम शुरू होने से कॉलोनी में त्योहार जैसा माहौल है। पालिका की ओर से चार रोज से कॉलोनी में मिट्टी डलवाकर समतलीकरण करवाया जा रहा है। इसके बाद सीसी सड़क़ व नाली का कार्य शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि 29 अप्रेल को पत्रिका ने 15 साल से नाली, सड़क़ और पानी के लिए परेशान खबर को पत्रिका में प्रकाशित की थी और फेसबुक पर भी चलाई थी। इसके बाद हरकत में आए जलदाय विभाग ने उसी दिन पाइप लाइन डलवाकर वार्ड के सभी घरों तक पानी पहुंचा दिया । इसके बाद पालिका ने सीसी सड़क निर्माण का काम शुरू करवा दिया है। वार्ड के मोहम्मद अनीश, इकबाल, सलामत, मोहम्मद इलियास, कालू पेंटर, मैरूनिसा, मरियम बानो, यूनुस आदि ने पत्रिका को साधुवाद दिया।