scriptPatient forced to get sonography done in private centers | VIDEO: नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से डॉक्टर नहीं, निजी सेंटरों में सोनोग्राफी कराने को मरीज मजबूर | Patrika News

VIDEO: नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से डॉक्टर नहीं, निजी सेंटरों में सोनोग्राफी कराने को मरीज मजबूर

locationसीकरPublished: Feb 09, 2023 11:18:42 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

अस्पताल में एक माह में एक हजार के पार होती है सोनोग्राफी

डॉक्टर के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर चले जाने से आई समस्या

अस्पताल में धूल फांक रही दो मशीनें

VIDEO: नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से डॉक्टर नहीं, निजी सेंटरों में सोनोग्राफी कराने को मरीज मजबूर
VIDEO: नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से डॉक्टर नहीं, निजी सेंटरों में सोनोग्राफी कराने को मरीज मजबूर

नीमकाथाना. राजकीय कपिल जिला अस्पताल में डेढ़ माह से गर्भवती महिलाओं के लिए जांच की पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। इससे मरीज और परिजन परेशान हो रहे हैं। साथ ही उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है। 31 दिसंबर 2022 को डॉ. महिपाल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर चले गए थे। इसके बाद से सोनोग्राफी को लेकर अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ गई। एक माह में करीब एक हजार के पार अस्पताल में सोनोग्राफी होती है, जिसमें 200 के पार गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। हालांकि व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए अस्पताल में दो डॉक्टर लगाए गए हैं, लेकिन सोनोलोजिस्ट की डिग्री के बिना उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होना अस्पताल प्रशासन के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को सोनोग्राफी कराने की सलाह दी जाती है। सोनोग्राफी करवाने के लिए गर्भवती महिलाओं व मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर घंटों इंतजार करना पड़ता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.