scriptBitiya@Work: मम्मी के कार्यालय जाकर पता चला कि स्कूल में कितनी जिम्मेदारी का काम होता है | Patrika News
सीकर

Bitiya@Work: मम्मी के कार्यालय जाकर पता चला कि स्कूल में कितनी जिम्मेदारी का काम होता है

5 Photos
5 years ago
1/5

Bitiya@Work: बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। जहां एक तरफ उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी जाना।

2/5

ऑफिस : ऑप्टिकल गैलेरी, सीकर
बिटिया का नाम : शाहीना खानम
पिता का नाम : आमिर खान (व्यवसायी)
पापा के आफिस में आकर उनके काम की बारीकी को देखा। इससे पता चला कि उनका काम कितनी जिम्मेदारी का है। -शाहीना

3/5

ऑफिस : एसबीएस स्कूल
बिटिया का नाम : प्रतिष्ठा चौधरी
पिता का नाम : विजेंद्र पचार (शिक्षाविद)
पापा के आफिस जाकर उनके काम करने के तरीके को जाना। देखा कि कैसे वे दिन रात मेहनत करते हैं। -प्रतिष्ठा

4/5

ऑफिस: अरावली शिक्षण संस्थान नीमकाथाना
बिटिया का नाम: कशिश व फाल्गुनी
पिता का नाम : सुरेश रोहिलाण
आज पापा के आफिस जाकर व उनके साथ काम करके बेहद खुशी महसूस हुई। पापा ग्रेट हैं।
-कशिश व फाल्गुनी

5/5

ऑफिस: रघुनाथ बालिका स्कूल लक्ष्मणगढ़
बिटिया का नाम: कीर्ति पोरवाल
माता का नाम: गायत्री पोरवाल, प्राचार्य
मम्मी के कार्यालय जाकर पता चला कि स्कूल में कितनी जिम्मेदारी का काम होता है। -कीर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.