scriptChangemaker 2.0 : समस्याओं पर खुलकर बोले मतदाता | Patrika News
सीकर

Changemaker 2.0 : समस्याओं पर खुलकर बोले मतदाता

4 Photos
5 years ago
1/4

विधानसभा क्षेत्र : सीकर
स्थान : बजाज रोड
वार्ड : 08
मुद्दे
-क्षेत्र के लोग लम्बे समय से बरसाती जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं।
-सडक़ पर सांडों के आंतक से जनता परेशान है।
-मच्छर पनप रहे हैं क्षेत्र में फोगिंग करवाइ जाए-क्षेत्र की सडक़े क्षतिग्रस्त है।
ये रहे उपस्थित
श्याम खंडेलवाल, संजय शर्मा, नरेन्द्र ओला, सीताराम सैन, प्रमोद सैन

2/4

वार्ड : 26
मुद्दे :
-आमजन की पहुंच वाले को टिकट मिलना चाहिए।
-वार्ड में कचरा संग्रहण की व्यवस्था प्रतिदिन होनी चाहिए।
व्यवस्था को ठीक करवाया जाए
-क्षेत्र की सडक़े क्षतिग्रस्त है।

3/4

विधानसभा क्षेत्र : सीकर
स्थान : सैनी नगर जयपुर रोड
वार्ड :37
मुद्दे
-सिवरेज निर्माण कंपनी की ओर से खोदे गड्ढ़ों से जनता परेशान
-पानी की लाइनों में लिकेज से घरों में बदबूदार पानी आता है
-क्षेत्र में रोड लाइट का अभाव, गलियों में पसरा रहता है अंधेरा
यह रहे उपस्थित
पार्षद प्रेम चंद सैनी, दिनेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सुरेन्द्र चौधरी, अशोक सैनी, विद्याधर सैनी, टिकम चंद, प्रेम चौधरी, राजू सैनी।

4/4

विधानसभा क्षेत्र :नीमकाथाना
स्थान : छावनी स्टैण्ड
वार्ड : 28
मुद्दे
छावनी स्टैण्ड पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होना।
-बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए शौचालय की परेशानी
-बरसात का पानी निकलना समस्या
-रात के समय पुलिस गस्त की माकुल व्यवस्था नहीं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.