script

पत्रिका चेंजमेकर: झुंझुनूं में बोले युवा डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को नहीं करेंगे सपोर्ट

locationसीकरPublished: Sep 16, 2018 07:10:55 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

झुंझुनूं. विधानसभा क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं जिनका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। जिसके चलता परेशान हैं।

sikar news

पत्रिका चैंजमेकर: झुंझुनूं में बोले युवा डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को नहीं करेंगे सपोर्ट

झुंझुनूं. विधानसभा क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं जिनका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। जिसके चलता परेशान हैं। आज तक चुनाव जीतने वाले राजनेताओं विकास की बजाए लोगों को जातियों में बांटकर गंदी राजनीति कर सत्ता पर काबिज रहे। ये बात रविवार को राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर बदलाव के नायक अभियान के तहत जन एंजेडा घोषणा-पत्र 2018-2023 को लेकर मंडावा मोड़ स्थित तेजस कोचिंग क्लासेज में हुई बैठक में वक्ताओं ने कही। चेंजमेकर डा. अनिल खींचड़ ने कहा कि आज बेदाग छवि और विकास कराने वाले युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है। युवा अशोक मांजू ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। राजनीति में आने का उन्हें ही अवसर मिलना चाहिए, जो बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएं। शिक्षक रजनीश मित्तल ने कहा कि आज जातिवाद की राजनीति सबसे बड़ी समस्या है। बरसात के समय पानी निकासी की पर्याप्त प्रबंध नहीं होना शहरवासियों के लिए बड़ी पीड़ा है। इमरान ने शहर में पेयजल की बड़ी समस्या है। जगह-जगह लीकेज परेशानी बढ़ा रहा है। दीपक कुमार , राजेश बुडानियां, हरीश चाहर, सचिन कुमार, मनीष, रौनक आदि ने टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया और कहा कि आज सभी मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले से लेकर सड़कें टूटी पड़ी हैं। जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भरत व उमेश पूनियां ने विधानसभा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यातायात सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया। मूलचंद, सुनील झाझडिय़ा, प्रेमसिंह, विकास, अजयराज, सत्यम, रवि गढ़वाल, राजवीर, महिपाल, कुलदीप आदि ने कई सालों से रैंग रहे सीवरेज से शहरवासियों की परेशानी से रूबरू कराया। राहुल कस्वां ने कहा कि किसान वर्ग बेसहारा पशुओं से परेशान हैं, लेकिन आज तक राजनेताओं ने किसानों की नहीं सुनी। ओमपकाश लोयल, विनित मांजू ने शिक्षा, कृषि, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य जैसी मुलभूत सुविधाओं के अभाव जैसे मुद्दों पर चिंतन किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि इन सभी गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर छवि वाले युवा नेताओं की जरूरत है।
युवाओं ने ली शपथ…
पत्रिका के चेंजमेंकर बदलाव के नायक अभियान के तहत जन एजेंडे की बैठक में युवाओं ने आने वाले चुनावों में बेदाग छवि वाले युवा नेताओं को सपोर्ट करने की शपथ ली।
मुख्य मुद्दे जो उठाए गए…
-विधानसभा में टूटी सभी सड़कें ठीक की जाएं
-सीवरेज प्रोजेक्ट कई सालों से शहर में रेंग रहा है, जल्द पूरा कर जनता को राहत दी जाए
-पानी की गंभीर समस्या है इसलिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के तहत सभी गांवों व शहरों को पानी दिया जाए
-दिल्ली-सीकर-जयपुर के नियमित ट्रेनों का संचालन किया जाए
-दोरासर में प्रस्तावित खेल संस्थान को जल्द खोला जाए
-सैनिक स्कूल भवन के निर्माण में तेजी लाई जाए
-बेसहारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए

ट्रेंडिंग वीडियो