दुकान पर बुलाया फिर बाइक पर ले गया
सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि धोद तहसील का सिहोट पटवारी प्रहलाद सिंह उसकी सेवद बड़ी स्थित खरीदशुदा जमीन पर नामांतरण खुलवाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाई गई। इस दौरान पटवारी ने कृषि भूमि के नामांतरण का सौदा सात हजार रुपए में तय कर लिया। जिसे लेने के लिए पटवारी ने परिवादी को बालाजी मार्केट स्थित दुकान पर बुलाया। जो बंद मिली। बाद में पटवारी रिश्वत लेने के लिए परिवादी को बाइक पर बैठाकर बजाज रोड की तरफ ले गया। जहां रास्ते में रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी अख्तर ने बताया कि एसीबी की टीम उसकी तहसील के सामने स्थित मार्केट की दुकान से ही आरोपी पर घात लगाए हुए थी। लेकिन, रिश्वत लेने से पहले उसने शातिराना तरीके से अपनी दुकान बंद कर दी और परिवादी को बाइक पर बिठाकर बजाज रोड की तरफ ले गया। ऐसे में एसीबी के लिए एकबारगी तो उसे पकडऩा मुश्किल हो गया। लेकिन, इसी बीच परिवादी से संपर्क कर एसीबी की टीम ने उनके मौक पर पहुंचने पर ही रिश्वत दिए जाने की हिदायत दी। जिसके बाद परिवादी कुछ देर तो आरोपी से बातचीत में लगा रहा। बाद में एसीबी की टीम पहुंचते ही उसे रिश्वत की राशि दे दी। जिसे लेते हुए टीम ने तुरंत ही आरोपी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।