एसीबी ने पीछा कर पकड़ा
एसीबी की टीम ने पटवरी को पकड़ने के लिए तहसील के सामने स्थित मार्केट स्थित उसकी दुकान पर ही नजर रखे हुए थी, लेकिन पटवारी परिवादी को बाइक पर बैठाकर बजाज रोड की तरफ ले गया। ऐसे में एक बारगी तो एसीबी टीम के भी हाथपांव फूल गए। एसीबी टीम ने बाइक का पीछा किया। बाद में बजाज रोड पर भीड़भाड़ के क्षेत्र में पटवारी ने रिश्वत की राशि ली। इसके बाद एसबी टीम ने उसे गिरतार कर लिया। आरोपी पटवारी को शनिवार को जयपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम ने उसके घर की भी तलाशी ली है।