script

एक रुपए प्रति किलो की दर से मिलेंगे आज से गेहूं

locationसीकरPublished: Mar 01, 2019 11:43:00 am

अन्त्योदय, बीपीएल व स्टेट बीपीएल राशन पर 1 रुपए एवं अन्य को गेहूं मिलेगा 2 किलोग्राम

sikar

एक रुपए प्रति किलो की दर से मिलेंगे आज से गेहूं

सीकर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल राशन कार्ड धारियों को एक मार्च से 1 रुपए प्रति किग्रा. की दर से गेहूं मिलेंगे। राशन कार्ड धारियों को मार्च से पूर्व माह का गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से ही मिलेगा। माह और श्रेणी का विवरण कार्डधारी पॉस मशीन से प्राप्त रसीद आराम से देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य चयनित परिवारों को भी 2 रुपए किग्रा. की दर से ही गेहूं मिलेंगे।
इस तरह होगा खाद्यान्न का वितरण
जिले के अन्त्योदय राशन कार्डधारियों को 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्य कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह के अनुसार गेहूं प्राप्त होगा। चीनी केवल अन्त्योदय कार्ड धारियों को प्रति राशन कार्ड 1 किलोग्राम ही मिलेगी। इसके अलावा जिन राशन कार्डधारियों के नाम कोई गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें केरोसिन मिल रहा है। रसद विभाग के सूचना सहायक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड बंटे हुए है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 572656 राशन और शहरी क्षेत्र में 161215 राशन कार्ड बने हुए है। जिले में मार्च माह का गेहूं का आवंटन 88249.80 क्विंटल हुआ है।

जिले में श्रेणीवार राशन कार्डों की संख्या

श्रेणी ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र
अनपूर्णा 263 49

अन्त्योदय 7623 1706
बीपीएल 28512 14382

स्टेट बीपीएल 9469 166
अन्य 527089 144912

ट्रेंडिंग वीडियो