script

माटी और धर्म से जुड़े हैं शेखावाटी के लोग: आर्यिका विभाश्री

locationसीकरPublished: Nov 16, 2019 06:58:07 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर. जैन समाज के तीन दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में दूसरे दिन की शुरुआत जाप, नित्यमह अभिषेक और शांतिधारा के साथ हुई।

माटी और धर्म से जुड़े हैं शेखावाटी के लोग: आर्यिका विभाश्री

माटी और धर्म से जुड़े हैं शेखावाटी के लोग: आर्यिका विभाश्री

सीकर. जैन समाज के तीन दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में दूसरे दिन की शुरुआत जाप, नित्यमह अभिषेक और शांतिधारा के साथ हुई। इसके बाद मुख्य पूजन और घटयात्रा के बाद आर्यिका विभाश्री माताजी के प्रवचन हुए। जिसमें उन्होंने शेखावाटी के लोगों को माटी और धर्म से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि शेखावाटी के लोग देश- विदेश में कहीं भी रहे, लेकिन उनका अपने गांव और मंदिरों से जुड़ाव रहता ही है। वे दिल खोलकर तन, मन, धन से हर धार्मिक आयोजन में शामिल होते है। उन्होंने कहा कि कोई धन कमाकर खुश होता है,तो कोई श्रावक धर्म कमाकर खुश होता है। आयोजन समिति के विवेक पाटोदी ने बताया कि इससे पहले मांगलिक क्रिया कमल किशोर ,विनोद कुमार संगही परिवार ने की। घट यात्रा के बाद श्री दिगम्बर जैन नया मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ कलशों के जल से वेदी शुद्धि संस्कार की मांगलिक क्रिया हुई। वहीं, शाम को पवन कुमार,पीयूष कुमार, राहुल कुमार व पुनीत कुमार छाबड़ा ने मंगल आरती की। जैन मित्र मण्डल द्वारा आचार्य परमेष्ठी प्रश्न मंच व भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो