scriptन्याय के लिए सडक़ों पर उतरा समाज | people on roads for justice | Patrika News

न्याय के लिए सडक़ों पर उतरा समाज

locationसीकरPublished: Oct 23, 2018 05:59:24 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर. तिलक नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली शिल्पा सोनी के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

sikar news

न्याय के लिए सडक़ों पर उतरा समाज


शिल्पा सोनी की आत्महत्या का मामला
सीकर. तिलक नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली शिल्पा सोनी के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दहेज प्रताडऩा में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई है। अन्यथा समाज द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। सावित्री जन कल्याण ट्रस्ट कोटड़ी धाम (लुहारवास) के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शिल्पा सोनी के साथ अन्याय करने वालों को दंडित किया जाए। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीराम सोनी का कहना था कि कलकत्ता निवासी शिल्पा का विवाह दो साल पहले राहुल सोनी के साथ हुआ था। आरोप हैं कि विवाह के बाद उसके पति, सास, ननद ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया शुरू कर दिया था। मारपीट कर उसे भूखा प्यासा रखा जाता था। जिससे परेशान होकर उसने १३ अक्टूबर को फांसी लगा ली। जबकि उसके आठ माह का बेटा भी है। एेसे में पुलिस द्वारा मामले में ढि़लाई बरती जा रही है। जबकि शिल्पा के दोषी बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। श्रीराम सोनी के अनुसार ज्ञापन के दौरान ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष समुंद्र सिंह , अधिवक्ता निरंजन सोनी, जगदीश सुगंध आदि मौजूद रहे। घटना के बाद पीहर पक्ष की ओर से दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसके पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो