scriptपेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल | petrol and diesel price increase | Patrika News

पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल

locationसीकरPublished: May 24, 2018 05:09:33 pm

Submitted by:

vishwanath saini

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस ने हल्ला-बोल प्रदर्शन किया।

congress

पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल

सीकर. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस ने हल्ला-बोल प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ता डाक बंगला में एकत्र हुए। जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले की शवयात्रा निकाली। शवयात्रा के दौरान नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां महंगाई के विरोध में कांगे्रस नेताओं ने केन्द्र सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पी एस जाट, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक, विधायक नंदकिशोर महरिया, सभापति जीवण खां,धोद प्रधान ओमप्रकाश झीगर ,पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, उप सभापति अशोक चौधरी, जिला परिषद सदस्य रामदेव खोकर, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, किशन सिंह चौहान, तनसुख ओला, राजेन्द्र शर्मा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

इस बच्चे के बेचैन दिल को अब जाके आया करार, पूरी स्टोरी है बेहद रोचक

 

बेपटरी डाक सेवाएं
सीकर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर डाक कर्मियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवाएं बेपटरी रही। सीकर डाक मंडल के सभी ३९६ शाखा डाक घरों पर ताले लटके रहे। जिसके चलते आरडी,एसबी, एसएसए, आरपीएलआई व अन्य लेन देन नहीं हो सके। संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णमल कुमावत के नेतृत्व में मुख्य डाकघर के सामने धरना दिया गया।

 

जब मैंने जन्म ही नहीं लिया तो मेरी मौत कैसे हो सकती है… इस शख्स की ये बात सुन सब रह गये हैरान

 

‘झाडू बंद’ 5 जून से
सीकर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा सीकर की ओर से पांच जून से ‘झाडू बंद’ हड़ताल की जाएगी। इसको लेकर जिला कलक्टर, नगर परिषद सभापति व विधायक को ज्ञापन दिया गया है। नगर शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार ढि़किया ने बताया कि सफाई कर्मचारी की नई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने सहित अन्य मांगे शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो