scriptBitiya@Work: पापा ने पास बैठकर अपने काम के बारे में बताया, इससे बहुत कुछ सीखने को मिला | Patrika News
सीकर

Bitiya@Work: पापा ने पास बैठकर अपने काम के बारे में बताया, इससे बहुत कुछ सीखने को मिला

6 Photos
5 years ago
1/6

Bitiya@Work : बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। जहां एक तरफ उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी जाना।

2/6

ऑफिस : दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीकर
बिटिया का नाम : कनिष्का कालेर
माता का नाम : प्रदीप कालेर (एजुकेशनिस्ट)
पापा ने पास बैठकर अपने काम के बारे में बताया। बहुत अच्छा लगा। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। -कनिष्का

3/6

ऑफिस : नवज्योति कांवेंट स्कूल, सीकर
बिटिया का नाम : दिव्या ढाका
पिता का नाम : सुरेश ढाका (एजुकेशनिस्ट)
पापा के कार्यस्थल पर आकर जाना कि वे किस तरह काम करते हैं तथा किस तरह बच्चों को पढ़ाते हैं। यह वास्तव में महान कार्य है। -दिव्या

4/6

ऑफिस : एसजीआर स्कूल भढाढर
बिटिया का नाम :तनिष्का
पिता का नाम: अनिल ढाका
पापा के कार्यालय जाकर पता चला कि स्कूल का संचालन कैसे किया जाता है। -तनिष्का

5/6

ऑफिस : बिड़ोली स्थित फार्म हाउस
बिटिया का नाम : ईशा चौधरी
पिता का नाम : धर्मेंद्र गिठाला किसान
आज पापा के साथ में जाकर महसूस किया कि किसान को खेत में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। -ईशा चौधरी

6/6

ऑफिस : सुभाष स्कूल सेवद बड़ी
बिटिया का नाम : संजू महला
पिता का नाम : राजकुमार महला (शिक्षाविद)
पापा के आफिस जाकर महसूस किया व गर्व हुआ कि वे कितने मेहनत व समर्पण से काम करते हैं। -स्वाति

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.