scriptBitiya@Work: बेटियों को पैरेंट्स के ऑफिस में मिली खुशी | Patrika News
सीकर

Bitiya@Work: बेटियों को पैरेंट्स के ऑफिस में मिली खुशी

6 Photos
5 years ago
1/6

बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। जहां एक तरफ उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी जाना।

2/6

ऑफिस : एशना कोचिंग लाइब्रेरी सीकर
बिटिया का नाम : एशना
पिता का नाम : डॉ. ओपी सैनी (एजुकेशनिस्ट)
पापा के कार्यस्थल पर आकर जाना कि वे किस तरह काम करते हैं तथा किस तरह बच्चों को पढ़ाते हैं। यह वास्तव में महान कार्य है। -एशना

3/6

ऑफिस : ड्रीम लैंड स्कूल
बिटिया का नाम : रानी पहल
माता का नाम :पूनम शर्मा (एजुकेशनिस्ट)
मम्मी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने पास बैठकर अपने काम के बारे में बताया। इससे सीखने को मिला। -रानी

4/6

ऑफिस : श्रीराम कोचिंग , सीकर
बिटिया का नाम : स्वाति
पिता का नाम : सुभाष मील (शिक्षाविद)
पापा के आफिस जाकर महसूस किया व गर्व हुआ कि वे कितने मेहनत व समर्पण से काम करते हैं। -स्वाति

5/6

ऑफिस : अनाज मंडी सीकर
बिटिया का नाम : निकिता व स्वीटी खीचड़ अपने व्यवसायी पिता के साथ।
पापा के कार्यालय जाकर पता चला कि बिजनेस कैसे किया जाता है। हमें पापा पर गर्व है। -निकिता व स्वीटी

6/6

ऑफिस : रेनबो चिल्ड्रन एकेडमी खाटूश्यामजी
बिटिया का नाम : स्नेहा व गार्गी
पिता का नाम : सरजूसिंह पालावत
आज पापा के स्कूल में जाकर महसूस किया कि पापा को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
-स्नेहा और गार्गी

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.